VK Garg, IPS, Uttar Pradesh

0

07.06.2016 (News Rating Point)

फैजाबाद परिक्षेत्र के डीआईजी वीके गर्ग पर उन्हीं के आवासीय कैंप ऑफिस पर तैनात कांस्टेबल जुबैर अहमद ने मारने-पीटने, गाली देने, वर्दी फाड़ने का आरोप लगाया. जबकि डीआईजी गर्ग का कहना कि कांस्टेबल को ड्यूटी पर सोने के कारण डांटा गया था. मारपीट नहीं हुई. जुबैर के मुताबिक, रविवार रात उसकी ड‌्यूटी फोन अटेंड करने के लिए लगी थी. रात 12 बजे डीआईजी ने फोन न उठाने के लिए डांटा और मारा-पीटा. जुबैर के अनुसार, उसने आईजी जोन व डीजीपी से शिकायत की है. वहीं, डीआईजी गर्ग का कहना है कि जुबैर ड्यूटी पर सो रहा था और पब्लिक के फोन नहीं उठा रहा था. एक पीड़ित ने मेरे सीयूजी पर फोन किया तब बाहर आकर देखा तो पाया कि वह सो रहा था. उसे केवल एक्शन लेने की चेतावनी दी गई थी. नवभारत टाइम्स ने लिखा कि डीआईजी वीके गर्ग का कहना है कि कांस्टेबल जुबैर इसे मुद्दा बना रहा है. पहले वह मेरे खिलाफ एक्शन करवा ले फिर उस पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई पर विचार करेंगे. फिलहाल उस पर एक्शन नहीं लिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here