FLOP **** (News Rating Point) 25.06.2016
राजेश वाल्मीकि बहुजन समाज पार्टी से निकाले जाने के वजह से इस सप्ताह चर्चा में रहे. अखबारों ने लिखा कि मायावती ने दो विधायकों और एक पूर्व एमएलसी समेत चार को सोमवार को पार्टी से निकाल दिया. निकाले जाने वालों में लखीमपुर के विधायक हरविंदर कुमार साहनी उर्फ रोमी साहनी, हरदोई की मल्लावां सीट से विधायक बृजेश कुमार, एमएलसी रहे अरविंद त्रिपाठी उर्फ गुड्डू त्रिपाठी और लखीमपुर के राजेश वाल्मीकि शामिल हैं. पार्टी प्रमुख मायावती के निर्देश पर राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी और जोनल को-ऑर्डीनेटर अशोक सिद्धार्थ ने यह कार्रवाई की. निष्कासन के आदेश में इन्हें निकाले जाने का कारण पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त बताया गया है. दूसरी पार्टियों से संपर्क में होने की भनक लगने पर पार्टी ने यह कार्रवाई की है. इन सभी पर यह कार्रवाई अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण की गई. राजेश वाल्मीकि देवी पाटन मंडल में पार्टी के मंडल कोऑर्डिनेटर रह चुके हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)