(News Rating Point) 19.04.2016
गाजियाबाद. नोएडा प्लॉट आवंटन घोटाले में दोषी सीनियर आईएएस अधिकारी राजीव कुमार ने सोमवार को सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने उन्हें जुडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया।
नवभारत टाइम्स के अनुसार 20 नवंबर 2012 को गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने राजीव कुमार को नोएडा प्लॉट आवंटन घोटाले में 3 साल कैद की सजा सुनाई थी। इसके खिलाफ राजीव और सहअभियुक्त रिटायर्ड आईएएस नीरा यादव ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अपील की थी। 24 फरवरी को अपील खारिज कर कोर्ट ने दोनों को सेशन कोर्ट में सरेंडर करने को कहा था। नीरा यादव 14 मार्च को सरेंडर कर डासना जेल में हैं। सीबीआई ने राजीव कुमार के खिलाफ NBW जारी किया था। इसके खिलाफ राजीव सुप्रीम कोर्ट गए। कोर्ट ने उन्हें 4 हफ्ते में सरेंडर करने को कहा था। यह अवधि 25 अप्रैल को समाप्त होनी थी। ऐसे में राजीव सोमवार सुबह साढ़े दस बजे सीबीआई कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे।
[su_button url=”http://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/noida/noida-plot-allotment-scam-what-is/articleshow/51883878.cms” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]क्या है मामला[/su_button]