HIT * (News Rating Point) 23.05.2015
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस सप्ताह राजस्थान में महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण के कार्यक्रम के चलते चर्चा में रहे. उन्होंने राणा प्रताप को सबसे महान लोगों में गिना. गृहमंत्री ने कहा कि अकबर गेट्र पर महाराणा प्रताप ग्रेटेस्ट ऑफ ग्रेट. अकबर के महान शासक कहलाने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन महाराणा प्रताप की बात ही निराली है. वह रविवार को राजस्थान के प्रतापगढ़ में अष्टधातु निर्मित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने गए थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रताप की 475वीं जयंती न केवल राजस्थान में, बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष में पहली बार धूमधाम से मनाई जाएगी. विश्व के प्रत्येक कोने में जहां हिन्दुस्तानी बसे हैं उन देशों में भी प्रताप जयंती मनाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान के स्कूलों में महाराणा प्रताप को लेकर शामिल पाठ्यक्रम की तर्ज पर सीबीएसई के पाठ्यक्रम में भी प्रताप गाथा को शामिल करने के प्रयास किए जाएंगे. इसके लिए वे केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री से बात करेंगे.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)