Ram Gopal Yadav Samajwadi Party

0

FLOP *** (News Rating Point) 29.10.2016
सपा कलह के बीच समाजवादी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाए जाने की वजह से रामगोपाल यादव इस सप्ताह चर्चा में रहे. अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल सहित 4 मंत्रियों को कैबिनेट से बर्खास्त किया तो जवाबी कार्रवाई में मुलायम सिंह के आदेश के बाद रामगोपाल को छह साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
पार्टी से बाहर निकाले जाने के बाद रामगोपाल यादव ने कहा- मुलायम राक्षसी शक्तियों से घिरे हुए हैं. रामगोपाल ने ये भी कहा कि इस धर्मयुद्ध में अखिलेश के साथ खड़ा हूं. एसपी राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल का कहना है कि रामगोपाल का निकाला जाना मसले का हल नहीं है. बल्कि ये जाना चाहिए कि किसके आने के बाद ये तूफान खड़ा हुआ है. मुलायम ने बाद में सवाल के जवाब में कहा कि वह रामगोपाल को अब महत्त्व नही देते. भाजपा से मिलीभगत के आरोप में समाजवादी पार्टी से बाहर किए गए रामगोपाल यादव ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर आज बड़ा हमला बोला. रामगोपाल ने मुलायम सिंह यादव के उस बयान को मूर्खतापूर्ण बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि अमर सिंह ने उन्हें कई बार बचाया है. रामगोपाल ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने जो कहा वो एक नॉनसेंस स्टेटमेंट है. उनको कहने से पहले सोचना चाहिए था कि वो क्या कहना चाहते हैं? क्या वो ये कहना चाहते हैं कि अमर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट और सीबीआई को मैनेज कर लिया? उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव अपने बेटे अखिलेश से ईर्ष्या करने लगे हैं. उन्हें लगता है कि अखिलेश उनसे ज्यादा पापुलर कैसे हो गए? उन्होंने कहा कि अखिलेश के बिना कोई समाजवादी पार्टी नहीं. अखिलेश जब लोगों के बीच निकलेंगे तो उनके सारे विरोधी खत्म हो जाएंगे क्योंकि जहां अखिलेश हैं, वहीं समाजवादी पार्टी है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here