Ramdas Athawale Republican Party of India

0

HIT * (News Rating Point) 17.09.2016
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी आफ इण्डिया (आरपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले उत्तर प्रदेश के अपने दौरे और बयानों की वजह से चर्चा में रहे. उन्होंने मायावती की तारीफ़ भी की. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिये अगर भाजपा व आरपीआई के बीच गठबंधन होता है तो दोनों ही पार्टियों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात करेंगे अगर भाजपा, आरपीआई को यूपी विधान सभा की 25-30 सीटें देती है तो आरपीआई गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. अगर गठबंधन नहीं हुआ तो फिर आरपीआई अकेले अपने बूते प्रदेश की ढाई सौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. यह बातें आठवले ने इस रविवार को लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में कहीं. उन्होंने कहा कि वह भाजपा के गुलाम नहीं हैं, वह विशुद्ध अम्बेडकरवादी हैं और इस नाते वह भाजपा की हर विचारधारा से सहमत भी नहीं हैं. केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में शामिल होने के बाद पहली बार लखनऊ आये आठवले ने कहा कि बहन को चार बार सीएम बनाया अब एक बार भाई की तरफ भी देखें. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर मायावती उनसे यूपी में मिलकर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव देंगे तो वह मायावती को नरेन्द्र मोदी के पास लेकर जायेंगे.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here