Rasheed Masood Congress

0

HIT 1/2* (News Rating Point) 21.02.2014
16 फरवरी का दिन रशीद मसूद के लिए एक बहुत बड़ी राहत बनकर आया. चैनलों ने खबर फ़्लैश की कि रशीद मसूद की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर की. न्यूज़ एक्स ने खबर दी- The Supreme Court on Monday granted bail to Congress leader Rashid Masood who was disqualified from the Rajya Sabha and jailed for four years after being convicted in a medical admission scam. The bail by the apex court comes three days after Masood had on Friday moved the SC, filing a plea against rejection of his bail petition by the Delhi High Court. 17 फरवरी को अमर उजाला ने छापा- भ्रष्टाचार के मामले में चार साल की सजा काट रहे पूर्व राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता रशीद मसूद को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई. मसूद पहले ऐसे सांसद थे जिन्हें दोषी ठहराए जाने के बाद राज्यसभा की सदस्यता खोनी पड़ी थी.न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने मसूद को दो लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी. जमानत के दौरान मसूद को उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में ही रहना पड़ना पड़ेगा. शीर्ष अदालत ने बिना दिल्ली हाईकोर्ट की अनुमति के उन पर एनसीआर और उत्तर प्रदेश से बाहर जाने की पाबंदी लगाई है. मसूद साढ़े 13 महीने से जेल में बंद थे. हिन्दुस्तान- मसूद को जमानत. इंडियन एक्सप्रेस- congress leader Rasheed Masood gets bail.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here