[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-roshan-lal-verma-bsp-up-tilhar/” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP * (News Rating Point) 11.06.2016
बसपा विधायक विधायक रोशनलाल वर्मा भाजपा नेत्री डॉक्टर रागिनी सिंह की उनकी गाड़ी पर हुए पथराव के बाद मुकदमा दर्ज होने की वजह से चर्चा में रहे. पुलिस ने बसपा विधायक विधायक रोशनलाल वर्मा उनके बेटे सहित सात लोगों के खिलाफ शाहजहांपुर में गंभीर आईपीसी की कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. भाजपा नेत्री ने पुलिस को दी शिकायत में लिखा कि वह शाम के वक्त निगोही कस्बे में जनसंपर्क कर रही थी. तभी विधायक और उनके बेटे व उनके अन्य साथियो ने मुझ पर व मेरी गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिसमें गाड़ी के शीशे टूट गए. मेरे साथ गाड़ी में मौजूद मेरे साथियो के ललकारने पर विधायक व उनके समर्थक फरार हो गए. थाना निगोही के एसओ राजी अहमद के अनुसार भाजपा नेता डॉ रागिनी सिंह की शिकायत पर विधायक रोशन लाल वर्मा उनके बेटे सहित 7 लोगो के खिलाफ आईपीसी की धरा 147 149 427 452 और 506 में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी. वही बसपा विधायक रोशनलाल वर्मा ने कहा है कि उन्हें घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है. जिस वक्त घटना में उनका सम्मिलित होना दिखाया गया है, उस वक्त वह शाहजहांपुर में अधिकारियों के साथ एक मीटिंग में मौजूद थे . दरअसल कल डॉ रागिनी सिंह पम्पलेट बाँटकर अपना चुनाव प्रचार कर रही थी. जिसमे उन्होंने अपने लिए ईमानदार और बसपा विधायक को भ्रष्टाचारी और अवसरवादी बताकर पम्पलेट छपवाए थे. पुलिस ने नेत्री की गाड़ी से बड़ी तादात में ये पम्पलेट बरामद भी किये है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)