(News Rating Point) 04.07.2016
उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ पद से वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रमारमण को हटा दिया. इन तीनों प्राधिकरणों का चार्ज ऊर्जा व औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव संजय अग्रवाल को दिया गया. रमा रमण को वेटिंग में रखा गया है. अखबारों ने लिखा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा तीनों प्राधिकरणों पर एक अधिकारी के सीईओ रहने पर उठाए गए सवाल को गंभीरता से लिया है और लंदन से फोन करके रमा रमण को वेटिंग में रखने का आदेश दिया. दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तीनों प्राधिकरणों पर रमारमण के सीईओ बनाए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा था जब प्रदेश में कई योग्य अफसर हैं तो तीनों प्राधिकरणों का जिम्मा एक ही व्यक्ति को क्यों दिया गया है. इसी के साथ ही अदालत ने रमारमण के इन पदों पर काम करने पर रोक लगा दी थी.