Shankar Singh Vaghela Congress

0

FLOP *** (News Rating Point) 06.08.2016
कथित मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शंकर सिंह वघेला तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह मामला मुंबई में नेशनल टेक्सटाइल कारपोरेशन की एक प्रमुख जमीन की बिक्री से संबंधित है जिससे सरकारी खजाने को कथित रूप से 709 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले साल संज्ञान लेते हुए आपराधिक भ्रष्टाचार का मामला दायर किया था. प्रवर्तन निदेशालय ने अब मनी लांड्रिंग रोधक कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत मामला दायर किया है. सीबीआई ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने आपराधिक साजिश कर जमीन का स्थानांतरण गलत तरीके से मात्र 29.35 करोड़ रुपये में किया, जबकि इसका वास्तविक कीमत कहीं अधिक थी. इससे सरकारी खजाने को करीब 709.27 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री वघेला तथा अन्य लोग जिनका नाम एफआईआर में है, को जल्द पूछताछ के लिए समन किया जाएगा.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=-lCWEzV7f1k” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here