Shatrughan Sinha BJP

0

HIT 1/2* (News Rating Point) 24.10.2015
भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ मुलाकात की वजह से चर्चा में रहे. इसके अलावा उन्होंने इस सप्ताह अपने ट्वीट से भाजपा को असहज रखा. हालांकि सुरजेवाला ने ट्वीट के जरिए इस मुलाकात को निजी बताते हुए कहा है कि शत्रुघ्न का वह बहुत सम्मान करते हैं और हर व्यक्तिगत रिश्ते को सियासत से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. सुरजेवाला ने सोमवार को सिन्हा से दिल्ली स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की. शत्रुघ्न सिन्हा लंबे समय से अपनी ही पार्टी के खिलाफ सार्वजनिक रूप से मुखर हैं. कई मौकों पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ भी बयानबाजी की है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफों के पुल बांधने के अलावा हाल ही में उन्होंने सूबे के चुनाव परिणामों पर भी टिप्पणी की. उन्होंने बिहार चुनाव पर ट्वीट किया कि पार्टी इससे बेहतर कर सकती थी. उन्होंने कहा कि भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं का सम्मान किए जाने की आवश्यकता है और वे इसके हकदार हैं. रविवार को सिन्हा ने पांच ट्वीट किए. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर मोहन भागवत के बयान को गंभीरता से लेना चाहिए. वह खुद भी आरएसएस सुप्रीमो के विचार को काफी सम्मान से देखते हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि भाजपा और संघ के पितातुल्य शख्स की कुछ लोगों द्वारा निंदा करने से वह बेहद आहत हैं. सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘बिहारी बाबू सिर्फ बिहार की तरक्की, विकास और सम्मान में विश्वास करता है. मेरे लिए यह तनिक भी मायने नहीं रखता है कि यह कैसे और कहां से आता है? मैं शांत और चिंतामुक्त हूं, मैंने जो कुछ कहा है, वह मेरी पार्टी और बिहार के लोगों के हित में है. जय बिहार जय हिंद.’ इससे पहले ट्वीट किया कि स्थानीय नेता ऐसी स्थिति पैदा कर रहे हैं, जिससे बिहार की जनता में पार्टी को लेकर गलत संदेश जा रहा है. उन्होंने कहा कि 16 अक्तूबर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा रद्द होने से जनता के बीच गलत संदेश गया है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here