HIT ** (News Rating Point) 21.11.2015
भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा इस सप्ताह भी पार्टी नेतृत्व के खिलाफ हमलावर रुख की वजह से चर्चा में रहे. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर सीधा हमला करते हुए भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर से कहा है कि ‘निहित स्वार्थ’ वाले लोग बिहार चुनावों में मिली हार से सबक सीखने से इनकार कर रहे हैं. इसके साथ ही सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी में भी इतनी हिम्मत या डीएनए नहीं है कि मुझे निशाने पर ले सके. हार के लिए जवाबदेही तय करने की वरिष्ठ नेताओं की मांग का पक्ष लेते हुए सिन्हा ने कहा कि साझा जिम्मेदारी का ‘छद्मावरण’ अस्वीकार्य है और सुधारात्मक कार्यवाही के लिए लोगों की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए. लोकसभा के सांसद सिन्हा ने पार्टी की सतत आलोचना करने के कारण अपने खिलाफ की जाने वाली किसी भी कार्रवाई का उपहास उड़ाया और कहा कि नासमझ लोगों द्वारा कार्रवाई की बात करना महज गीदड़ भभकी है. शत्रुघ्न ने ट्वीट किया, ‘कुछ निहित स्वार्थ अभी भी हैं जो कोई भी सबक सीखने से इनकार कर रहे हैं. वो अब भी गलत सूचनाओं के जरिए गलतफहमियां पैदा करने का काम कर रहे हैं. पूर्व गृह सचिव और एक स्वाभिमानी बिहारी शेर (जिन्हें पछाड़ना आसान नहीं) सही हैं. किसी में भी इतनी हिम्मत या डीएनए नहीं है कि हमें एक ‘फटकार’ लगा सके.’ इस सप्ताह नितीश कुमार के शपथ ग्रहण में न जाने की खबर को भी मीडिया ने हाथोंहाथ लिया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)