Subramanian Swamy BJP

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Subramanian_Swamy” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

FLOP **** (News Rating Point) 02.07.2016
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी इस सप्ताह परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री के निशाने पर आने की वजह से ख़बरों में नज़र आये. रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन और अन्य सीनियर अधिकारियों के खिलाफ स्वामी के हमलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुचित बताते हुए खारिज कर दिया. इशारों में कड़ी चेतावनी भी दी. चैनल टाइम्स नाउ पर खास इंटरव्यू में प्रधानमंत्री से जब पूछा गया कि आपके राज्यसभा सांसद ने रघुराम राजन के खिलाफ जो टिप्पणियां की हैं, क्या वे उचित हैं, तो उन्होंने कहा कि चाहे ये मेरी पार्टी में हो या नहीं, मेरा मानना है कि ये चीजें अनुचित हैं. प्रचार पाने की इस लालसा से कभी भी देश का भला नहीं. ये चीजें (बयानबाजी) अनुचित हैं….अगर कोई खुद को व्यवस्था से ऊपर समझता है तो यह गलत है. इसके बाद स्वामी ने कहा है कि अब वह थोड़ा कम ‘बोलेंगे’. स्वामी ने ट्वीट कर कहा-‘अब और ट्वीट नहीं.’ इसके लिए उन्होंने अगले कुछ दिनों में कामों की व्यस्तता का बहाना दिया है. लेकिन सूत्रों के अनुसार बीजेपी नेतृत्व की ओर से उन्हें सख्त संदेश मिलने के बाद अब वह विवादित बयान से दूर रहेंगे. स्वामी के विवादित ट्वीट्स को लेकर अक्सर खबरें बनती रहती हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=KbG4tlUI3gQ” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=50CwaBhUjBo” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=mwO3aAGm0jY” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here