Swati Singh BJP UP Lucknow

0

HIT ***** (News Rating Point) 08.10.2016
बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने के चलते पार्टी से निकाले गए दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष बनने की वजह से इस सप्ताह चर्चा में रहीं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने इसकी घोषणा की. बीजेपी में प्रदेश उपाध्यक्ष रहे दयाशंकर सिंह की मायावती पर टिप्पणी ने राजनीतिक भूचाल ला दिया था. संसद से सड़क तक बीजेपी को इस मुद्दे पर शर्मसार होना पड़ा. हालांकि टिप्प्णी के दो दिन बाद ही हजरतगंज में हुए बीएसपी के प्रदर्शन में दयाशंकर सिंह की पत्नी-बेटियों को दी गई गाली ने सारे समीकरण उलट दिए. दया की पत्नी स्वाति सिंह ने इसको मुद्दा बनाकर सीधे मायावती को निशाने पर लिया. बीएसपी के महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित कई नेताओं पर एफआईआर भी दर्ज कराई. इसके बाद मायावती से लेकर नसीमुद्दीन तक को इस मामले पर सफाई देनी पड़ी. स्वाति की सक्रियता ने दलित वोटों में बीजेपी के संभावित नुकसान की भरपाई सवर्ण, पिछड़ा वोटों व महिलाओं में सहानभूति के रूप में कर दी. जुलाई में हुए इस घटनाक्रम के बाद स्वाति सिंह लगातार सक्रिय हैं. यही वजह है कि बीजेपी ने स्वाति सिंह को लेकर उपजी सहानभूति को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहीं ज्यादा तवज्जो देते हुए सीधे महिला मोर्चा की कमान दे दी. पार्टी को लगता है कि वह बसपाइयों के गाली के बाद लोगों के उबले गुस्से को स्वाति के बहाने चुनाव तक संभाले रखेगी, जो उनकी वोट की हांडी पकाने के काम आएगी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=euDepHT2KNM” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=WXuGkyUIQIQ” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=3sJ-RBwoSRo” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=t_hS2sxtnBA” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here