सिंडिकेट ने अफसर की पत्नी का कराया धर्मांतरण : अमर उजाला

0
एनआरपी डेस्क। 
 

लखनऊ। धर्मांतरण के तमाम प्रकरणों के बीच राजधानी में भी सनसनीखेज मामला सामने आया है। लोगों को बरगलाकर धर्म बदलने वाले सिंडिकेट ने बिजली विभाग के एक अधिकारी की पत्नी का ही धर्मांतरण करा दिया। पत्नी को वापस अपने धर्म में लाने के पति के प्रयास सफल नहीं हुए तो उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर पूरे प्रकरण को उजागर किया। पीड़ित अधिकारी ने पत्र में लिखा है कि उनकी पत्नी भी बिजली विभाग में कार्यरत हैं। उनके साथ ही दो बेटों का भी धर्मांतरण करा दिया गया है। वे अब हिंदू से ईसाई हो गए हैं। पत्नी ने उन पर भी धर्मांतरण का दबाव बनाया। बात नहीं मानने पर बेटों को लेकर दूसरी जगह रहने लगी हैं। पत्नी को वापस लेने गए तो उनके भाई जानमाल की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित अधिकारी ने पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल को भी पत्र लिखकर धर्मांतरण सिंडिकेट में शामिल विभागीय कर्मियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here