बिजली की समस्या से मुख्यमंत्री नाराज़, बिजली मंत्री की मीडिया में फजीहत

0

 

एनआरपी डेस्क
लखनऊ। भीषण गर्मी से उत्तर प्रदेश की जनता बेहाल है। उस पर अघोषित बिजली कटौती यूपी में मुद्दा बनी हुई थी। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सक्रिय हुए। बिजली व्यवस्था को लेकर शुक्रवार देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एम देवराज को तलब कर नाराजगी जतायी। इस खबर को न्यूज़ चैनलों और अखबारों ने प्राथमिकता से दिखाया। यहां तक राष्ट्रीय चैनलों पर भी यूपी में बिजली की बदहाली पर चर्चा हुई। इसके चलते ऊर्जामंत्री एके शर्मा की मीडिया और सोशल मीडिया पर बहुत फजीहत हुई।

  • अखबारों ने लिखा कि राज्‍य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री ने अघोषित बिजली कटौती पर नाराजगी जताते हुए तत्काल प्रदेश की विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने के आदेश दिए हैं। प्रवक्ता के अनुसार, ‘‘मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को तत्काल सुधारा जाए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में कहीं भी गड़बड़ी हो, तुरंत उसे ठीक किया जाए। शहर हो या गांव, जहां कहीं भी ट्रांसफॉर्मर खराब होने की सूचना मिले, तत्काल प्रभाव से वहां ट्रांसफॉर्मर बदला जाए।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here