एनआरपी डेस्क
लखनऊ। भीषण गर्मी से उत्तर प्रदेश की जनता बेहाल है। उस पर अघोषित बिजली कटौती यूपी में मुद्दा बनी हुई थी। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सक्रिय हुए। बिजली व्यवस्था को लेकर शुक्रवार देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एम देवराज को तलब कर नाराजगी जतायी। इस खबर को न्यूज़ चैनलों और अखबारों ने प्राथमिकता से दिखाया। यहां तक राष्ट्रीय चैनलों पर भी यूपी में बिजली की बदहाली पर चर्चा हुई। इसके चलते ऊर्जामंत्री एके शर्मा की मीडिया और सोशल मीडिया पर बहुत फजीहत हुई।
उत्तर प्रदेश में बत्ती गुल और मुसीबत चालू?
माननीय ध्यान दीजिए… यूपी की जनता पर अहसान कीजिए #UP #UttarPradesh #UttarPradeshelectricity #ATVideo #10Tak | @SwetaSinghAT | @AbshkMishra pic.twitter.com/Fr7GoU2FTF— AajTak (@aajtak) June 16, 2023
जिला मुख्यालय पर 24 घंटे, तहसील मुख्यालय पर 22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
प्रत्येक फॉल्ट को अटेंड किया जाए: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) June 16, 2023
सरकारी कागजों में बत्ती फुल है!
लेकिन हकीकत में बिजली गुल है!!समूचे उत्तर प्रदेश में भयंकर बिजली कटौती से यूपी की जनता परेशान।
मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री जनता को भीषण गर्मी में उबलता छोड़ लापता हैं।
योगी सरकार में बत्ती गुल, अंधेरे में यूपी की जनता। pic.twitter.com/HwjK3gt1Ru
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 16, 2023
अघोषित बिजली कटौती पर मुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी, विद्युत निगम के चेयरमैन और अधिकारियों को किया तलब#LatestNews #HindiNews #Lucknow #UttarPradesh #UPGovt @myogiadityanath https://t.co/6NwgmT7ak6
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 16, 2023
उत्तर प्रदेश इन दिनों प्रचंड गर्मी की चपेट में हैं। ऐसे में आम जनता अनावश्यक बिजली कटौती से बेहद परेशान नजर आ रही है। भीषण गर्मी में बेहिसाब अघोषित बिजली कटौती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई है। इसके लिए सीएम योगी ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा एवं उत्तर प्रदेश पावर… pic.twitter.com/yWpRvYqBIl
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) June 17, 2023
UP: अघोषित बिजली कटौती पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उठाया सख्त कदम, दिए ये निर्देश https://t.co/1g1h1vBFKr
— News Addaa (@news_addaa) June 17, 2023
यूपी में बिजली कटौती से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराज
मंत्री और बड़े अधिकारियों के साथ की बैठक
सीएम योगी ने बिजली कटौती का कारण पूछा
तत्काल अघोषित कटौती को रोका जाए:सीएम
बिजली सप्लाई में जल्द सुधार लाएं :सीएम@myogiadityanath @UPPCLLKO @UppclChairman@aksharmaBharat pic.twitter.com/0RpcmNkuiU— Janhit Times (@janhit_times) June 17, 2023
यूपी में जबरदस्त गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज..
सीएम योगी ने ऊर्जा मंत्री, विद्युत निगम के चेयरमैन और अधिकारियों को तलब करके जल्द हालात सुधारने का अल्टीमेट दिया#CMYogi #PowerCuts #UttarPradesh pic.twitter.com/zlVqkahRY2
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) June 17, 2023
यूपी में बिजली कटौती से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराज
ऊर्जा मंत्री और बड़े अधिकारियों के साथ की बैठक
सीएम योगी ने बिजली कटौती का कारण पूछा
तत्काल अघोषित कटौती को रोका जाए:सीएम
बिजली सप्लाई में जल्द सुधार लाएं :सीएम@myogiadityanath @UPPCLLKO @UppclChairman @aksharmaBharat pic.twitter.com/RVdBPfiEVm
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) June 17, 2023
(2/2)⚡️जरूरत पड़े तो अतिरिक्त बिजली की खरीद हो पैसों की कमी नहीं खराब ट्रांसफार्मर तत्काल बदलें- CM योगी आदित्यनाथ
⚡️रोजाना हो हर जिले की समीक्षा, रोस्टर का हो कड़ाई से पालन हर जिले में कंट्रोल रूम बनाएं, डीएम खुद करें मॉनीटरिंग- CM योगी आदित्यनाथ
— Newslive 24×7 (@kanpurtak) June 17, 2023
UP Power Cut: अघोषित बिजली कटौती पर भड़के CM योगी आदित्यनाथ, ऊर्जा मंत्री और अफसरों को किया तलब, दिए निर्देश https://t.co/osszI1aCaO
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) June 17, 2023
यूपी में बिजली कटौली को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है। सीएम ने ऊर्जा मंत्री, विद्युत निगम के चेयरमैन और अधिकारियों को तलब किया है।#UttarPradesh #UPPolice #UPPoliceInNews https://t.co/hiKHC73kFQ
— UP Tak (@UPTakOfficial) June 16, 2023
- अखबारों ने लिखा कि राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री ने अघोषित बिजली कटौती पर नाराजगी जताते हुए तत्काल प्रदेश की विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने के आदेश दिए हैं। प्रवक्ता के अनुसार, ‘‘मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को तत्काल सुधारा जाए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में कहीं भी गड़बड़ी हो, तुरंत उसे ठीक किया जाए। शहर हो या गांव, जहां कहीं भी ट्रांसफॉर्मर खराब होने की सूचना मिले, तत्काल प्रभाव से वहां ट्रांसफॉर्मर बदला जाए।’’