Udit Raj BJP

0

FLOP *** (News Rating Point) 03.09.2016
दिल्ली से बीजेपी के सांसद और पार्टी के बड़े दलित चेहरे उदित राज का सोशल मिडिया पर अपने एक नए बयान से चर्चा में आ गए. उनके इस बयान से सियासत में बवाल मच गया था. दरअसल भाजपा सांसद एवं दलित नेता उदित राज ने एथलीट उसेन बोल्ट के प्रशिक्षक का हवाला देते हुए अपने एक ट्वीट में यह कहकर लोगों को चौंका दिया कि गरीबी में जन्म लेने के बावजूद जमैका के एथलीट उसेन बोल्ट ओलिंपिक में नौ स्वर्ण पदक जीत पाए क्योंकि उनके प्रशिक्षक ने उन्हें दिन में दो बार बीफ खाने की सलाह दी थी. बाद में उन्होंने बयान बदलते हुए कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि खिलाड़ी खेल भावना पैदा करें. उसेन बोल्ट गरीब था. शारीरिक रुप से कमजोर था लेकिन उनमें खेल को लेकर एक जुनून था और जीतने की प्रतिबद्धता थी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=50wlD8t1YpA” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=xaMtme-EvpQ” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=AxQO_5XrkVc” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here