FLOP **** (News Rating Point) 20.06.2015
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच शुरू कर दी है. वीरभद्र सिंह ने 2009 से 2011 के बीच केंद्रीय इस्पात मंत्री रहते करीब छह करोड़ रुपये की एलआईसी पॉलिसी खरीदी थी. उन पर आरोप है कि उन्होंने ये पैसे गलत तरीके से हासिल किए गए. इसी को लेकर इस सप्ताह सीबीआई ने वीरभद्र सिंह, उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह, बेटी अर्पिता सिंह और एलआईसी एजेंट आनंद चौहान के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. सीबीआई ने वीरभद्र सिंह के खिलाफ खिलाफ प्रारम्भिक जांच का केस दर्ज कर लिया है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)