अग्निपथ के समर्थन में उतरे योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के अखबारों ने जबरदस्त तवज्जो दी

0

दिल्ली। सैन्य भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ के विरोध में युवा जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के युवाओं को संदेश दिया है कि वह किसी के बहकावे में न आएं। यह योजना युवाओं के जीवन को नया आयाम देगी। वहीं, प्रदेश सरकार सेवा के बाद अग्निवीरों को पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी। दरअसल अग्निपथ के समर्थन में केंद्र के बड़े मंत्री और बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्री उतरे लेकिन सबसे ज्यादा कवरेज योगी आदित्यनाथ को मिली। तकरीबन सभी अखबारों ने अग्निपथ पर योगी आदित्यनाथ के बयान का उल्लेख किया। इसके अलावा भी अखबारों में योगी आदित्यनाथ से संबंधित खबरें प्रकाशित हुई हैं। कहने का उद्देश्य यह कि आज के अखबार देख साफ लग रहा है कि मुख्यमंत्रियों और बड़े केंद्रीय नेताओं में अखबारों ने सबसे ज्यादा जगह यूपी के मुख्यमंत्री को दी है। इसी के चलते योगी आदित्यनाथ की न्यूज़ रेटिंग बढ़ी है।

(देखें वीडियो)

अखबारों ने लिखा कि मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा कि अग्निपथ योजना देश की रक्षा शक्ति को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। यह योजना युवाओं को राष्ट्र एवं समाज की सेवा के लिए तैयार करेगी। राष्ट्र सेवा के लिए संकल्पित हमारे अग्निवीर देश की अमूल्य निधि होंगे। उन्होंने युवाओं को आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार अग्निवीरों को भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा के बाद पुलिस व अन्य सेवाओं में प्राथमिकता देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here