Ahmed patel Congress

0

FLOP * (News Rating Point) 17.12.2016
अगस्ता-वेस्टलैंड सौदे मुख्य बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल की डायरी से खुलासे में ‘एपी’ का नाम आने की वजह कांग्रेस नेता अहमद पटेल चर्चा में रहे. क्रिश्चियन मिशेल की डायरी से खुलासा हुआ है कि सौदे को अंजाम तक पहुंचाने के लिए भारत के किसी रसूखदार राजनीतिक परिवार को घूस के तौर पर 115 करोड़ रुपए दिए गए. इस मुद्दे पर सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि इटली की अदालत में हुई सुनवाई में कई लोगों के नाम आ चुके हैं. यह काफी गंभीर मसला है. अखबारों ने लिखा कि इस मामले की जांच कर रही एजेंसियों के हाथ क्रिश्चियन मिशेल के कुछ दस्तावेज और ई-मेल लग गए हैं. मिशेल को कंपनी ने दलाल के चुना था और उसी के पास यह पूरा सौदा करने की जिम्मेदारी थी. डायरी से क्या पता चला कि अगस्ता की मूल कंपनी फिनमैकेनिका ने 5.2 करोड़ यूरो करीब 373 करोड़ रुपये घूस देने के लिए रखे थे ताकि भारत के साथ इस सौदे को फिट किया जा सके. मिशेल की डायरी में किसी परिवार का जिक्र है. जिसके बारे में लिखा गया है कि ‘परिवार’ चाहता है कि उसके समझौते का सम्मान हो. डायरी में किसी ‘एपी’ का जिक्र है, जिसे बीजेपी अहमद पटेल से जोड़ रही है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here