Arvind Kejriwal AAP

0

14.02.2015 (News Rating Point- H​IT​*****)
जिस समय से दिल्ली चुनाव का मतदान समाप्त हुआ और एग्जिट पोल की आंकड़े आने लगे अरविन्द केजरीवाल का ग्राफ चढ़ता गया. दिल्ली के चुनाव परिणाम ने अरविन्द केजरीवाल को सियासत का सबसे बड़ा हीरो बना दिया. इस हफ्ते अरविन्द केजरीवाल का ग्राफ लगातार चढ़ता रहा.
केजरीवाल की बड़ी खबर तब बनी जब आप ने शाही इमाम बुखारी का समर्थन ठुकराया. इस खबर को सभी अखबारों और न्यूज़ चैनल ने प्रमुखता से लिया. तमाम चैनलों पर टीवी डिबेट भी हुई और इस कदम को सराहा गया. यहाँ तक कि सामना अखबार ने भी- फतवे को लतवा, दुखारी बना बुखारी- शीर्षक की अपनी लीड में आप की तारीफ़ की. पोलिंग ख़त्म होने के साथ ही अरविन्द केजरीवाल का जो ग्राफ चढ़ा वो मीडिया के हर कोने में नज़र आने लगा. लगभग सभी चैनल और अखबार अरविन्द केजरीवाल की गुण गा रहे हैं. सभी प्रमुख एग्जिट पोल ने साफ़ साफ़ केजरीवाल की सरकार बनने की घोषणा कर दी. टाइम्स ऑफ़ इण्डिया ने लीड लगाई- panch saal kejriwal: Exit polls. हिंदुस्तान टाइम्स ने लगाई- EXIT POLLS GIVE AAP KEY TO DELHI. इंडियन एक्सप्रेस ने बैनर लगाया- BJP’s hope: All exit polls bazararu. और काउंटिंग वाले दिन से तो हाल पूछिए मत. अरविन्द केजरीवाल की एनआरपी (न्यूज़ रेटिंग पॉइंट) लगातार चढ़ी रही. हर टीवी चैनल के हीरो अरविन्द केजरीवाल. सोशल वेबसाइट्स के हीरो केजरीवाल. अगले दिन के सभी अखबारों की सुर्ख़ियों में केजरीवाल. और अरविन्द केजरीवाल की चर्चा केवल देश में ही नहीं हुई बल्कि पूरी दुनिया के चैनलों और अखबारों ने तवज्जो दी. ज़रा कुछ शीर्षक पर नज़र डाल लेते हैं- टाइम्स ऑफ़ इंडिया- Wall to wall kejriwal, हिन्दुस्तान टाइम्स- Aap ka CM, इन्डियन एक्सप्रेस- NEW AAM DELHI, मुंबई मिरर- Mumbaiites behind the man who shook Delhi – B(AAP)!, एशियन एज, लन्दन- KEJRI SWEEP STUNS INDIA, The Wall Street Journal- Upstart Party Wins India State Elections, Washington post- Modi and his Indian ruling party face a setback after New Delhi elections, The New York Times- Modi and his Indian ruling party face a setback after New Delhi elections, The Assam Tribune – AAP sweeps Delhi; Cong, BJP bite the dust, NBT- AK-67, दैनिक दैनिक- 5 साल केजरीवाल, हिंदुस्तान- केवल आप, बाकी साफ़, अमर उजाला- दिल्ली में बस सिर्फ आप, बाकी सब साफ़, जनसत्ता- भाजपा कांग्रेस साफ़, दिल्ली में आप आप आप, नवभारत- आप की गुगली से भाजपा बोल्ड, राष्ट्रीय सहारा- बस आप ही आप, श्री टाइम्स- दिल्ली में बजा आपका डंका, दैनिक भास्कर- आप ही आप, वीर अर्जुन- आप ने फेरी झाडू, सामना- बाप रे बाप आ गयी आप. शपथ से पहले सीएम के मोड में केजरीवाल- १२ फरवरी को तकरीबन सभी अखबारों ने इस खबर को लिया. लेकिन टीवी चैनलों पर इसी दिन मोदी-केजरीवाल की खबरें सुबह से चलना चालू हो गयीं थीं जो दिनभर चाई रहीं.
निर्विवाद रूप से हम अरविन्द केजरीवाल को Plus 5 Star दे रहे हैं.

Shashi Shekharहफ़्तों चले इस हाई ड्रामा के बाद दिल्ली में जमकर मतदान हुआ. क्या यह सियासी नौटंकी का कमाल है ? नेता कुछ भी कहें, पर यह सच है कि इस चुनाव ने भारतीय राजनीतिक में कोलाहल की संस्कृति को बढ़ावा दिया है. शालीनता पसंद लोगों के लिए यह नया आघात है . (शशि शेखर, हिंदुस्तान के एक लेख में)

 

Vinod Kapriये जनादेश उस मीडिया के ख़िलाफ़ भी है जिसने घंटे घंटों मोदी को तो LIVE दिखाया, छापा और केजरीवाल का बहिष्कार किया !! (विनोद कापड़ी- ‏@vinodkapri- Twitter)​

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here