Harish Dwivedi BJP UP Basti

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Harish_Dwivedi” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT ** (News Rating Point) 30.04.2016
लोकसभा में बुधवार को उस समय दिलचस्प स्थिति पैदा हो गई जब उत्तर प्रदेश के भाजपा सदस्यों ने केंद्र सरकार के बदले सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से जवाब तलब शुरू कर दिया. मजे की बात यह रही कि सपा प्रमुख ने भी इस पर एतराज जताने के बदले आराम से जवाब भी दिया. उन्होंने सदन में मंत्री की तरह सांसदों के सवाल का न केवल स्वागत किया, बल्कि सुझाव मांगने के साथ साथ पूरी मदद का आश्वासन भी दिया. हालांकि इस दौरान स्पीकर सुमित्रा महाजन बार बार दुहराती रहीं कि मुलायम सिंह जी सदन में ऐसा नहीं होता है.  शून्यकाल के दौरान बस्ती के भाजपा सांसद हरीशचंद्र उर्फ हरीश द्विवेदी ने सूबे में बढ़ती आगजनी और दमकल की कमी का मुद्दा उठाया. इस दौरान उन्होंने सदन में मुलायम से बात कर रहे सांसद धर्मेंद्र यादव को टोका और कहा कि उनका सवाल नेताजी से है, इसलिए उन्हें ध्यान से सवाल और समस्या सुनने दें. इसके बाद द्विवेदी ने कहा कि आगजनी के कारण भारी संख्या में घर, फसल और लोगों की संपत्ति तबाह हो रही है. आगजनी से निपटने के लिए जिलों में दमकल की गाड़ियां नहीं हैं. द्विवेदी ने कहा कि जब उन्होंने जिलाधिकारी के समक्ष सांसद निधि से दमकल गाड़ियां खरीदे जाने का प्रस्ताव रखा तो उनका कहना था कि इसके लिए ड्राइवर और इसके रखरखाव की व्यवस्था कहां से होगी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=uw7KC815b5M” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here