Mayawati BSP

0

[su_button url=”http://newsratingpoint.com/mayawati-2/” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT *** (News Rating Point) 23.07.2016
उत्तर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के कहे गए शब्दों ने मायावती को इस सप्ताह सुर्ख़ियों में ला दिया. इसको लेकर बुधवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ. मायावती ने राज्यसभा में कहा- ”मुझे नहीं बताया गया है कि उसने (बीजेपी नेता) क्या बोला है? लेकिन उसने मेरे बारे में नहीं, अपनी मां-बहन-बेटी के बारे में ऐसा बोला है. देश और दलित वर्ग के लोग माफ नहीं करेंगे.” राज्यसभा में मायावती काफी क्षुब्ध दिखीं. उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि भाजपा नेता की टिप्पणी पूंजीवादी मानसिकता को दर्शाता है. अपने राजनीतिक जीवन में मैंने कभी अपने विरोधियों के खिलाफ अपमानजनक या निजी टिप्पणी या उनके चरित्र पर सवाल नहीं उठाए, भले ही विचारधारा को लेकर मतभेद रहा हो. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने खेद जताते हुए कहा कि बयान काफी निंदनीय है. उन्होंने कहा कि वह निजी तौर पर मायावती से अफसोस जताते हैं और गरिमा की रक्षा के लिए हम सभी उनके साथ हैं. इसके बाद भाजपा ने दयाशंकर सिंह न केवल पद से हटाया बल्कि पार्टी से बाहर कर दिया. लेकिन लखनऊ में दयाशंकर के के खिलाफ बसपा के प्रदर्शन में भी दयाशंकर के परिवार अपशब्दों की झड़ी लगा दी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=cKHFidG75kE” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=1SAo2W2PBtc” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=kLTqDrU39KI” width=”400″ height=”300″]

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here