बिहार मंत्रिमंडल

0

(NRP) 21.11.2015
बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ ही घंटों के भीतर नीतीश कुमार के नवगठित मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा कर दिया गया. बिहार सरकार के सूचना और जन-संपर्क विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश मंत्रिमंडल में लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है.
तेजस्वी यादव पथ निर्माण, भवन निर्माण, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय की ज़िम्मेदारी भी संभालेंगे. जबकि लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को स्वास्थ्य, लघु जल-संसाधन और पर्यावरण एवं वन विभाग का मंत्री बनाया गया है. आरजेडी के क़द्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दीक़ी को महत्त्वपूर्ण वित्त विभाग सौंपा गया है. जबकि गृह और सूचना और जन-संपर्क विभाग जैसे प्रमुख विभाग मुख्यमंत्री ने ख़ुद अपने पास रखे हैं. राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन संह को जल संसाधन योजना और विकास विभाग सौंपा गया है जबकि अशोक चौधरी को शिक्षा, सूचना प्रावैधिकी मंत्री बनाए गए हैं.
इसके अलावा विभिन्न मंत्रियों और उनके विभागों का ब्योरा इस तरह है-
तेजस्वी यादव- पथ निर्माण, भवन निर्माण, पिछड़ा वर्ग कल्याण
बिजेंद्र प्रसाद यादव- ऊर्जा
अशोक चौधरी- मानव संसाधन विभाग
मदन मोहन झा- राजस्व एवं भूमि सुधार
जय कुमार सिंह- उद्योग
मंजू वर्मा- समाज कल्याण
श्रवण कुमार- ग्रामीण विकास मंत्रालय
मदन सैनी-खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण
आलोक मेहता- सहकारिता
संतोष निराला- अनुसूचित जाति एवं जनजाति
अब्दुल गफूर- अल्पसंख्यक कल्याण
कपिल देव कामत- पंचायती राज मंत्री
अनीता देवी- पर्यटन
विजय प्रकाश- श्रम संसाधन
राम विचार राय-कृषि
अवधेश किमार सिंह- पशु एवं मत्स्य संसाधन
अब्दुल जलील मस्तान-निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध
मुनेश्वर चौधरी- खान एवं भूतत्व
शिव चंद्र राम- कला संस्कृति एवं युवा
महेश्वर हजारी- नगर विकास एवं आवास
चंद्रिका राय- परिवहन
चंद्र शेखर – आपदा प्रबंधन
फिरोज़ अहमद- गन्ना उद्योग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here