होशियार हो जाओ, आ गया है रोबोट रिपोर्टर !

0

नवल कान्त सिन्हा
(News Rating Point) 12.09.2015
अब हमारी पत्रकारिता का क्या होगा??? यह सवाल इसलिए क्योंकि वैसे ही भारत में अक्सर पत्रकार बेरोजगार हो जाते हैं और जब रोबोट रिपोर्टिंग करेगा तो फिर तो रिपोर्टरों की दुकान बंद होना तो तय है. चीन में एक रोबोट रिपोर्टर की लिखी गई पहली बिजनेस रिपोर्ट प्रकाशित हो गयी है और उसके बाद से चीन में के पत्रकारों में खलबली मच गई है. अब वहां के पत्रकारों को डर सताने लगा है कि कहीं रोबोट का इस्तेमाल जल्द ही वहां के राज्य नियंत्रित मीडिया में भी होने लगेगा. मीडिया में आयी रिपोर्ट के अनुसार रोबोट की 916 पेज की यह रिपोर्ट चीन की गेमिंग कंपनी टेंसेंट ने तैयार कराई है.

यह कंपनी चीन में इंस्टेंट मेसेजिंग सेवा में है. ड्रीमराइटर नाम के रोबोट ने यह रिपोर्ट सिर्फ एक मिनट में तैयार कर दी थी. गुरुवार को प्रकाशित यह रिपोर्ट कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स पर आधारित है. चीनी भाषा में लिखी गई यह रिपोर्ट बेहद पठनीय है और इसे देखकर अंदाजा लगाना कठिन है कि यह मशीन ने तैयार की है. अब बताइये बात-बात पर नखरा दिखाने वाले रिपोर्टरों का क्या होगा. हालांकि अमेरिका और यूरोप के कुछ देशों में भी रोबोट रिपोर्टर काम करते हैं, लेकिन चीन के पत्रकारों के अनुसार वहां उनका इस्तेमाल ज्यादा बड़े पैमाने पर किया जा सकता है. और अगर इन रोबोट रिपोर्टरों ने भारत में भी कदम रख दिया तो चूंकि रोबोट रिपोर्टर छुट्टी नहीं लेते और नियत समय पर अपनी रिपोर्ट जारी कर देते हैं, इसलिए यहाँ पर रिपोर्टर्स के सामने क्या समस्या आयेगी…. आप समझ सकते हैं.
चीन के एक पत्रकार ली वेइ के अनुसार, “मैं लंबे समय से रोबोट रिपोर्टरों के बारे में सुनता आ रहा हूं, लेकिन वह अमेरिका और यूरोप में ही काम करते थे. मैं अभी उनसे मुकाबला करने को तैयार नहीं हूं.” उल्लेखनीय है कि रोबोट रिपोर्टरों में काम करने वाला तंत्र उसकी गलतियों को तुरंत पकड़ कर भविष्य के लिए यह सीख अपना लेता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here