FLOP **** (News Rating Point) 12.09.2015
उत्तरप्रदेश के विवादस्पद इंजीनियर यादव सिंह से कारोबारी रिश्तों के आरोप के चलते समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल सिंह यादव के सांसद बेटे अक्षय यादव चर्चा में रहे. दरअसल, मीडिया ने उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी सपा एवं पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव के परिवार से नोएडा में इंजीनियर यादव सिंह के संबंधों का खुलासा किया. मुलायम सिंह के भतीजे और सपा महासचिव रामगोपाल यादव के बेटे व फिरोजाबाद से सांसद अक्षय यादव के यादव सिंह से कारोबारी रिश्तों की खबर अखबारों ने प्रकाशित की और टीवी चैनलों पर प्रमुखता से चलाई गयी. जबकि अक्षय यादव ने कहा कि उनका यादव सिंह से कोई कारोबारी रिश्ता नहीं है. वहीं, इस मामले में रामगोपाल यादव ने भी मीडिया से कहा है कि यादव सिंह से रिश्तों की बात 100 प्रतिशत गलत है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)