FLOP *** (News Rating Point) 24.10.2015
इस सप्ताह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने उत्तर भारतीयों को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि वे दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल के इस बयान से सहमत हैं कि उत्तर भारतीयों को नियम तोड़ने में मजा आता है और उन्हें इस पर गर्व होता है. पुलिस के एक कार्यक्रम में रिजिजू ने कहा कि कुछ साल पहले मैं दिल्ली के एक उपराज्यपाल के बयान का गवाह रहा था. हालांकि बाद में शाम तक उन्हें अपने बयान पर माफी भी मांगनी पड़ी थी, लेकिन मेरा मानना है कि उन्होंने बिल्कुल सही बात कही थी. हालांकि रिजिजू ने उपराज्यपाल का नाम नहीं लिया लेकिन अख़बारों ने लिखा कि यह बयान फरवरी 2008 में तत्कालीन उपराज्यपाल तेजिंदर खन्ना ने दिया था.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)