[su_button url=”https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B5%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A7%E0%A4%B0%E0%A4%BE_%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A5%87_%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%A7%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT 1/2* (News Rating Point) 19.03.2016
कभी-कभी छोटी सी खबर भी चर्चा का विषय बन जाती है. जैसे इस सप्ताह राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे संत मुरारी बापू पर पंखा गिरने से बचाने के लिए चर्चा में रहीं. अखबारों ने लिखा कि उदयपुर में हुई एक सभा के दौरान गुरुवार को चलता पंखा हवा के कारण पर्दे की चपेट में आने से राष्ट्रीय संत मुरारी बापू पर गिर जाता. संयोग यह रहा कि पास में ही बैठी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने फुर्ती दिखाते हुए चलते पंखे को पकड़ कर मुरारी बापू काे बचा लिया. दरअसल एक इनोग्रेशन प्रोग्राम में आरएसएस के सरकार्यवाह सुरेश जोशी (भय्याजी) भाषण दे रहे थे. तभी थोड़ी सी तेज हवा चली और शामियाने का पर्दा हवा मेंं लहराया और मंच के पीछे स्टैंड पर लगा पंखा मुरारी बापू की कुर्सी की तरफ आ गिरा. उस वक्त बापू माला जप रहे थे. अचानक हुए इस वाकिए से बापू के ठीक पास बैठी सीएम कुर्सी पर ही पीछे मुड़ीं और चलते पंखे को पकड़ कर बापू को बचा लिया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Olki1dBroKM” width=”400″ height=”300″]