​Arjun Ram Meghwal BJP Rajasthan

0

HIT ***** (News Rating Point) 09.07.2016
बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल वित्‍त एवं कॉरपोरेट राज्‍यमंत्री शपथ लेने की वजह से चर्चा में रहे. वे संसद में प्रदेश के मुद्दों पर खुलकर बोलते हैं.  संसद में उन्हें एक और रोचक नाम से जाना जाता है, वह है साइकिल वाले सांसद. असल में पेट्रोल बचाने की मुहिम के कारण सांसद अर्जुनराम कई बार साइकिल से संसद आते हैं. यही नहीं मंगलवार को भी वे शपथ लेने पहुंच तो साइकिल पर ही गए.  बीकानेर से ये दूसरी बार सांसद बने हैं.  संसद में बेस्ट एमपी का अवार्ड भी मेघवाल को मिल चुका है.  स्नातक की परीक्षा वर्ष 1974 में पास की. एल.एल.बी. की परीक्षा वर्ष 1977 मे नियमित विद्यार्थी के रूप में तथा एम. ए. की परीक्षा भी वर्ष 1979 मे नियमित विद्यार्थी के रूप में श्रीडूंगर कॅालेज से ही उत्तीर्ण की.  वर्ष 1982 में आर.ए.एस. की परीक्षा पास की.  अर्जुन राम मेघवाल की शादी आठवीं क्लास में ही हो गई थी. मेघवाल की शादी 12 मई 1968 को पानादेवी के साथ गांव नाल बडी में हुई थी. 2009 में अर्जुन राम मेघवाल को भारतीय जनता पार्टी ने बीकानेर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का प्रत्याशी बनाया. अर्जुनराम मेघवाल 2 जून 2009 को लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ ग्रहण की. राजस्थान से बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल राजस्थान में बड़े दलित नेता माने जाते हैं.  पिछले वर्ष दूसरे बजट सत्र के पहले दिन से उन्होंने अपने आवास विंडसर रोड से संसद भवन तक का सफर साइकिल से शुरू किया था. तब से वे साइकिल से ही संसद आनेजाने को लेकर सुर्खियों में रहे हैं.  भाजपा अर्जुन राम मेघवाल को बेहतरीन कार्यों के लिए हाल ही चेन्नई के आई.आई.टी. सभागार में सांसद महारत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=q4wVIhWGfCU” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=ZjI0jcdWPeI” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here