Adhir Ranjan Chowdhury Congress WB

0
FLOP *** (News Rating Point) 01.08.2015
इस सप्ताह कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी पर लोकसभा में दिखाई गई अधीरता भारी पड़ गई. सोमवार को नारेबाजी करते हुए जोश में अधीर ने स्पीकर सुमित्रा महाजन की मेज के ऊपर नारे लिखी तख्तियां लहरा दी. इससे नाराज स्पीकर ने उन्हें दिन के बाकी बची कार्यवाही के लिए सदन से निलंबित कर दिया. चौधरी ने दो बार माफी मांगी, मगर स्पीकर ने इसे दिल से मांगी गई माफी न मानते हुए उन्हें सदन से बाहर जाने का आदेश दिया.
​​
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here