Ajit Pawar NCP

0

FLOP ** (News Rating Point) 24.10.2015
महाराष्ट्र में सत्तर हजार करोड़ के सिंचाई घोटाले के सिलसिले में पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार से मुंबई पुलिस की एंटी-करप्शन ब्यूरो ने इस बुधवार को पूछताछ की. एनसीपी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार शाम 4 बजे एंटी करप्शन ब्यूरो के वर्ली दफ्तर पहुंचे. सिंचाई घोटाले के आरोपों से घिरे अजित पवार को 16 सितम्बर को एसीबी ने समन किया था. मामला कोंकण क्षेत्र के 3 बाँध को बनाने में हुए भ्रष्टाचार का है. साल 1999 से 2009 तक अजित पवार के पास सिंचाई मंत्रालय था. इस दौरान मंत्रालय ने करीब 70 हजार करोड़ का खर्च किया था. आरोप लगे थे कि खर्च के अनुपात में काम नहीं हुए. बॉम्बे हाई कोर्ट ने कांग्रेस-एनसीपी सरकार के दौरान जांच के आदेश दिए थे लेकिन तब कुछ नहीं हो पाया था. अब बीजेपी-शिवसेना सरकार आने के बाद जांच शुरू हुई है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here