FLOP * (News Rating Point) 24.10.2015
श्रीनगर में एमएलए हॉस्टल में बीफ पार्टी आयोजित करने वाले जम्मू और कश्मीर केनिर्दलीय विधायक शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद के चेहरे पर इस सोमवार को हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने स्याही पोत दी. प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के बाहर हुई इस घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. इससे पहले बीफ पार्टी देने के बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भाजपा विधायकों ने रशीद की पिटाई की थी. उधमपुर में भीड़ द्वारा दो ट्रक ड्राइवरों को जलाने को मसले पर रशीद पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ संवाददाता सम्मेलन के लिए प्रेस क्लब आए थे. रशीद संवाददाता सम्मेलन खत्म कर क्लब के गेट पर पहुंचे तो कुछ लोग उनके विरोध में गौ माता का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान.. जैसे नारे लगाने के बाद काली स्याही और मोबिल ऑयल से चेहरा पोत दिया. पुलिस ने बीचबचाव किया और किसी तरह रशीद को क्लब के अंदर ले गई. घटना के विरोध में रशीद जम्मू और कश्मीर भवन के बाहर धरने पर बैठ गए और प्रधानमंत्री से मिलने की मांग की. हालांकि समझाने-बुझाने के बाद उन्होंने अपना धरना खत्म कर दिया था. योग गुरु बाबा रामदेव रशीद पर दिल्ली में स्याही फेंके जाने की घटना का समर्थन करते नजर आए. उन्होंने कहा कि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करने से प्रतिक्रिया होना स्वाभाविक है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)