Akhilesh Yadav Samajwadi Party

0
HIT *** (News Rating Point) 19.09.2015
बरेली में मंगलवार को नोटों से भरे तीन बैग पकड़वाने और राज्यपाल राम नाईक के इस पर तारीफ़ करने के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चर्चा में रहे. सोशल मीडिया के जरिये प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए राज्यपाल ने अखिलेश से फोन पर बात करके बधाई दी और पत्र भेजकर उनकी प्रशंसा की. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में बधाई देते हुए कहा है कि ‘आपकी तत्परता और त्वरित कार्रवाई की मैं सराहना करता हूं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस के संबंधित अधिकारियों और जवानों को भी मै बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशंसनीय कार्य से सीख लेते हुए सभी जगह की पुलिस त्वरित कार्रवाई करती रहे. जनता को शासन एवं प्रशासन से ऐसी ही अपेक्षा होती है. आपके इस प्रयास से यह प्रमाणित हो गया कि सोशल मीडिया का उपयोग अपराध नियंत्रण में भी कितना महत्वपूर्ण हो सकता है.’ दरअसल समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर से राज्यपाल को पता चला कि मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया के जरिये उत्तराखंड के हरिद्वार से प्रदेश में लाए जा रहे अवैध धन की सूचना मिली थी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रुपये समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया.
​​(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here