[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Akhilesh_Yadav” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT ***** (News Rating Point) 02.07.2016
इस सप्ताह नज़र आया कि समाजवादी पार्टी कुनबे मुखिया मुलायम सिंह यादव के बाद सबसे ज़्यादा अगर किसी की हनक है तो वह हैं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की. यह साबित हुआ कि विरोध के बावजूद अखिलेश यादव पार्टी में अपनी बात मनवाने में कामयाब हो जाते हैं. जिस मामले को लेकर किचकिच हुई, उससे भी यह सन्देश गया कि अखिलेश यादव बाहुबलियों के खिलाफ रुख रखते हैं. एनडीटीवी ने अपनी वेबसाईट पर लिखा कि अखिलेश का मानना है कि इसमें फायदा मामूली और नुकसान और बदनामी ज्यादा है. लेकिन बाद में जिस तरह पार्टी पार्लियामेंट्री बोर्ड ने इस विलय को रद्द किया और इस मुद्दे पर जो मीडिया में बहस हुईं उससे ये मैसेज गया कि शिवपाल ही एक माफिया की पार्टी के मर्जर के आर्किटेक्ट थे. और इस मामले में वह विलेन बन गए. मौजूदा जंग में फिलहाल जीत अखिलेश की हुई है और शिवपाल ने मंत्रिमंडल विस्तार में न आके खुल के नाराजगी जाहिर कर दी है. इनाडू इंडिया ने लिखा कि अखिलेश यादव का वो रूप भी देखने को मिला, जहां मुख्तार अंसारी के पार्टी का सपा में विलय करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले अपने पिता के बेहद पुराने मित्र व वर्तमान में कैबिनेट मंत्री बलराम यादव को बिना देर किए पार्टी से बर्खास्त करने का आदेश सुना दिया. इतना ही नहीं, एक ओर जहां अखिलेश यादव अब पार्टी के गलत निर्णयों के खिलाफ सार्वजनिक मंच से बोलने का साहस भी रखते हैं, तो वहीं दूसरी ओर अपने पिता व सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल यादव के विचारों से असहमति दिखाने में भी गुरेज नहीं करते. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि निस्संदेह अखिलेश यादव अब राजनीति में ‘बड़े’ हो चुके हैं. इस सप्ताह अखिलेश यादव के जन्मदिन पर अखबारों और चैनलों में अखिलेश यादव को जमकर कवरेज दी गयी. पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केक काटकर अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=jT0sR-idWTw” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=b7SANG0qwMY” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=OMEqirF-uSk” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=S8ulSKH6c2A” width=”400″ height=”300″]