(News Rating Point) 15.04.2016
लखनऊ में आयोजित अम्बेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे सम्भल के बसपा नेता व पूर्व मंत्री, उनकी पत्नी, गनर और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बड़ा बाईपास पर बालीपुर चौराहा के पास हुआ। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान, पत्नी तरन्नुम अकील, गनर जनार्दन सिंह और ड्राइवर मुजम्मिल मंगलवार को लखनऊ गए हुए थे। गुरुवार रात वह अम्बेडकर जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। रात करीब साढ़े आठ बजे उनकी कार की बालीपुर चौराहा के पास सामने से आती कार से भिड़ंत हो गई। बसपा नेता की पत्नी तरन्नुम उर्दू अकादमी की चेयरमैन रही हैं। (दैनिक जागरण)