Amar Singh

0

FLOP *** (News Rating Point) 02.05.2015
अमेरिका में प्रेजिडेंट कैंडिडेट की दौड़ में शामिल हिलेरी क्लिंटन के फाउंडेशन को पूर्व सपा नेता अमर सिंह से मिले भारी भरकम चंदे पर बवाल मचा हुआ है. एक अमेरिकी अखबार में आई रिपोर्ट में क्लिंटन फाउंडेशन को अमर सिंह से 50 लाख डॉलर का चंदा मिलने का दावा किया गया है. ‘न्यू यॉर्क पोस्ट’ ने पीटर श्वात्जर की किताब ‘क्लिंटन कैश’ का हवाला देते हुए खबर छापी है कि समाजवादी पार्टी (एसपी) के तत्कालीन महासचिव अमर सिंह ने 2008 में क्लिंटन फाउंडेशन को 10 लाख डॉलर और 50 लाख डॉलर का चंदा दिया था. वास्तविक विवाद चंदे की राशि और अमर सिंह की कुल संपत्ति के बीच विषमता को लेकर है. अखबार में कहा गया है कि अमर सिंह ने भारत सरकार को दिए अपने हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 50 लाख डॉलर के करीब बताई थी और अमर सिंह द्वारा क्लिंटन फाउंडेशन को दिया गया चंदा इससे ज्यादा था. ऐसे में ये सवाल उठाया गया है कि क्या इस राशि के मुख्य स्रोत अमर सिंह ही थे. न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार, ‘श्वात्जर ने लिखा है कि अगर चंदा दिए जाने की बात सही है तो इसका आशय है कि अमर सिंह ने अपनी कुल संपत्ति का पहले 20 प्रतिशत और फिर 100 प्रतिशत हिस्सा क्लिंटन फाउंडेशन को दान दे दिया था. उन्होंने आशंका जताई है कि कहीं अमर सिंह इस समझौते को अमेरिकी मंजूरी दिलाने के लिए भारत की अन्य ताकतों के मात्र वाहक तो नहीं थे.’ New York Post ने लिखा- A politician from India donated some $5 million to the Clinton Foundation — which would have amounted to nearly his entire net worth, a new book about the Clintons claims. The Clinton Foundation in 2008 reported that it had received a contribution of between $1 million and $5 million from Amar Singh, a member of India’s Parliament and a pal of Bill Clinton. The size of the donation relative to Singh’s net worth raised questions about whether Singh was the true source of the cash, according to “Clinton Cash” author Peter Schweizer. हालांकि अमर सिंह ने न्यूयार्क पोस्ट की इस खबर का पूरी तरह खंडन कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here