HIT ** (News Rating Point) 30.05.2015
पूर्व सांसद अमर सिंह की समाजवादी पार्टी में वापसी के रास्ते में रोड़े भले हों मगर दरवाजे बंद नहीं है. समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव ने ये संकेत देते हुए कहा कि उनके साथ पारिवारिक रिश्ते हैं. शुक्रवार को दिल्ली में मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह ढाई घंटे साथ रहे. उन्हीं को वापसी पर निर्णय भी लेना है. लोकसभा चुनाव के बाद से अमर सिंह की सपा में वापसी के ‘कयास’ शुरू हुए. थोड़े-थोड़े अंतराल पर मुलायम, अखिलेश और शिवपाल के साथ उनकी मुलाकातों से कभी उन्हें राज्यसभा भेजने, कभी संगठन में ओहदा देने की चर्चाएं होती रही. शनिवार को शिवपाल ने लखनऊ में पत्रकार वार्ता में कहा कि अमर सिंह ने राज्यसभा का टिकट कभी नहीं मांगा. जयाप्रदा ने एमएलसी पद की अपेक्षा नहीं की और टिकट भी नहीं मांगा. ऐसे में टिकट कटने का प्रचार मिथ्या है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)