HIT * (News Rating Point) 30.05.2015
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाक़ात और भ्रष्टाचार के बयानों की जद में आने पर पलटवार करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चर्चा में रहे. घोटालों को लेकर किताबी हमले की जद में आए मनमोहन सिंह ने बुधवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री ने ताजा आरोपों को लेकर प्रधानमंत्री को अपनी चिंता से अवगत कराया. दैनिक जागरण ने लिखा कि सूत्रों के मुताबिक संप्रग सरकार के अंतिम कुछ माह रहते ही विवादों के घेरे में आए मनमोहन सिंह कुछ पहले से ही मौजूदा सरकार के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में थे. इससे पहले मनमोहन सिंह ने एनएसयूआइ के कार्यक्रम में कहा, ‘हम भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ते रहे हैं. मोदी सरकार अपनी नाकामियां छिपाने केलिए मेरी भ्रष्ट छवि बनाने की कोशिश कर रही है’
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)