Annapurna Singh BSP UP Varanasi

0

[su_button url=”http://myneta.info/upmlc/candidate.php?candidate_id=18″ target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

 

FLOP *** (News Rating Point) 06.02.2016
माफिया बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह बहुजन समाज पार्टी ने निकाल दिए जाने की वजह से चर्चा में आयीं. पार्टी की ओर से इनके निष्कासन में पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की बात कही गई. वाराणसी और आजमगढ़ के जोनल कोआर्डिनेटर अवनीश कुमार ने बताया कि अन्नपूर्णा सिंह एमएलसी चुनाव में पार्टी नीतियों से अलग चल रही थीं. उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होना पाया गया. शिकायत पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया. अन्नपूर्णा सिंह ने वर्ष 2010 में बसपा प्रत्याशी के रूप में एमएलसी चुनाव जीता था. तबसे अब तक वह बसपा में ही थीं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here