Arvind Kejriwal AAP

0

HIT * (News Rating Point) 23.01.2016
ऑड-ईवन की सफलता के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस सप्ताह चेहरे पर स्याही फेंके जाने के चलते चर्चा में रहे. इसके अलावा कोर्ट ने सचिवालय में छापेमारी के दौरान जब्त की गयी फ़ाइल दिल्ली सरकार को लौटाने का आदेश दिया. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और प्रवक्ता आशुतोष  ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल और कैबिनेट के सदस्यों पर हमला कराने की साजिश रची गई है. पुलिस और बीजेपी के इशारों पर काम कर रही है. महिला ने केजरीवाल पर स्याही उस वक्त फेंकी जब वह मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे. महिला ने मंच के करीब कुछ कागज के टुकड़े भी फेंके. महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया. सीएम केजरीवाल पर स्याही फेंकने वाली महिला का नाम भावना अरोड़ा है. महिला आम आदमी सेना पंजाब इकाई की कर्यकर्ता बताई जा रही है. महिला का कहना है कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया है. इस पूरे हंगामे के दौरान महिला ने सीएनजी से जुड़े घोटाले के बात कही, महिला ने कहा कि उसके पास इस बात के सबूत हैं कि इन्होंने सीएनजी घोटाला किया है. महिला की शुक्रवार को जमानत हो गयी. इसके अलावा केजरीवाल वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान अनुमति लिए बिना मुंबई में रैली आयोजित करने संबंधी मामले में कुर्ला मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुए. साथ ही हैदराबाद में छात्र की आत्महत्या के बाद वह वहां पहुँचने की वजह से भी चर्चा में रहे.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=5P0dGllCGDU” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=KyCjNiWphXA” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=GsVZBOFx3LI” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here