Arvind Kejriwal AAP

0

 

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Arvind_Kejriwal” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

[su_button url=”https://twitter.com/ArvindKejriwal?ref_src=twsrc^google|twcamp^serp|twgr^author” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Tweets[/su_button]

 

FLOP * (News Rating Point) 20.02.2016
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस सप्ताह एक कार्टून ट्विटर पर पोस्ट करने और उससे हुए विवाद की वजह से चर्चा में रहे. इसको लेकर वह एक बार फिर ट्विटर पर ट्रेंड में रहे. अपने ट्विटर हैंडल से दैनिक अखबार ‘द हिंदू’ के कार्टून को ट्वीट करने के लिए चर्चा में आ गए. हैशटैग #KejriwalInsultsHanuman इसी वजह से ट्रेंड करने लगा था. इस कार्टून में हिन्दुओं के देवता हनुमान को पीएम मोदी के पास उड़ते हुए दिखाया गया था. वह कह रहे हैं कि काम हो गया सर… अब सारा ध्यान जेएनयू पर चला गया है. इस कार्टून के जरिए कहा जा रहा है कि देश के तमाम मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह किया गया है. इसमें बताया गया है कि विधानसभा चुनाव, रुपये का गिरना, पठानकोट हमला, रोहित की आत्महत्या का मामला, बाजार में धीमापन आदि सभी मुद्दों से लोगों का ध्यान भटक गया है. अब सभी जेएनयू की ओर देख रहे हैं. उनके खिलाफ इस मामले में वाराणसी मुकदमा दर्ज कराया गया था. कई लोगों ने आरोप लगाया था कि इसमें बजरंग बली का मजाक उड़ाया गया है. बुधवार को वाराणसी में केजरीवाल के इस कदम को लेकर अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने एसीजेएम-6 की कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया. अधिवक्‍ता का आरोप है कि इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचा है. कोर्ट ने इस मामले को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया. कमलेश चंद्र ने केजरीवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए, 298, 500 के तहत मुकदमा दर्ज कराया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=wOT9L-OM-90″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=IRMhxyRuebQ” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=6Y3wo_xmma0″ width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here