FLOP ** (News Rating Point) 27.06.2015
बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही अभी देरी हो, लेकिन केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं की जुबान अभी से फिसलने लगी है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पौराणिक पात्र राक्षसी ‘पूतना’ बताया. वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उन्होंने ‘तोता’ कहा. नवादा के रजौली में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व मंत्री चौबे ने नाम लिए बगैर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद की दोस्ती पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘बड़े और छोटे भाई पूतना की गोद में बैठकर जहर पीने के लिए छटपटा रहे हैं.’ गुरुवार की देर शाम उन्होंने लालू प्रसाद और नीतीश को ‘रंगा-बिल्ला’ बताते हुए कहा कि ये दोनों बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए एक हुए हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)