FLOP *** (News Rating Point) 27.06.2015
नोट के बदले वोट विवाद में टीडीपी-टीआरएस के बीच जारी कलह के बीच आंध्रप्रदेश पुलिस ने टीआरएस न्यूज चैनल को नोटिस जारी किया. इस चैनल को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और मनोनीत विधायक एल्विस स्टीफेंसन के बीच कथित बातचीत के टेप के प्रसारण के लिए नोटिस जारी किया गया. शुक्रवार आधी रात के बाद अचानक दिए गए नोटिस में कहा गया है कि जिस ऑडियो टेप का प्रसारण किया गया वह ‘अपमानजनक’ है. इसमें ऐसी सामग्रियां थीं, जो लोगों की भावनाएं भड़का सकती थीं. क्यों न उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाए. आंध्र प्रदेश में मीडिया ने इसे नायडू सरकार का ‘गैर लोकतांत्रिक’ कदम बताते हुए कड़ा विरोध किया है. प्रदर्शन कर रहे कई पत्रकारों को पुलिस ने शनिवार को अरेस्ट भी कर लिया. ज़ाहिर है एक तो चंद्रबाबू नायडू की टेप के चलते फजीहत हुई और फिर इस तरह की कार्रवाई के चलते मीडिया का निशाना बने. इसके बाद हैदराबाद पुलिस ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उनकी तेलुगूदेशम पार्टी के पांच नेताओं के खिलाफ तेलंगाना सरकार के विरुद्ध धमकी और भड़काऊ बयान देने का मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारी ई श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि अदालत के आदेश के बाद हैदराबाद के एलबी नगर थाने ने देशद्रोह, षड्यंत्र रचने और आईपीसी के तहत अन्य कई अपराधों का मामला गुरुवार को दर्ज किया. वकील एम फणींद्र भार्गव ने मजिस्ट्रेट अदालत से चंद्रबाबू नायडू के कथित बयान की जांच की मांग की थी. खबरों के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू के बयान में कहा गया कि अगर ‘नोट के बदले वोट’ मामले में नायडू को गिरफ्तार किए जाने की कोशिश की गई, तो यह तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के शासन का अंत होगा.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)