FLOP *** (News Rating Point) 21.11.2015
पेरिस में हुए हमले को लेकर यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने इस शनिवार को अजीब बयान दे डाला और इस वजह से वह चर्चा में आये. उन्होंने कहा है कि ये हमला एक्शन का रिएक्शन है. अमेरिका को समझना होगा कि जब उसके बम गिरते हैं, तो गरीबों की बस्ती उजड़ती है. सुपरपॉवर्स को यह बात समझ लेनी चाहिए. इसके अलावा आजम खान ने पेरिस को नाच-गाने और शराब का शहर बताया. इस पर भारत में फ्रांस के राजदूत फ्रांसवा रिचियर ने दुख जताया. फ्रांसवा रिचियर ने सोमवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान के उस बयान से दुखी हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि पेरिस पर आतंकवादी हमला अमेरिका समेत विश्व शक्तियों द्वारा अरब देशों में निर्दोष लोगों की हत्या की प्रतिक्रिया हो सकती है. इसके बाद आजम खां ने सफाई दी. आजम ने कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया. उन्होंने कहा कि सनसनी फैलाने के लिए मेरी बात को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)