Brijlal Khabri BSP UP Jalaun

0

FLOP * (News Rating Point) 30.04.2016
बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद ब्रजलाल खबरी इस सप्ताह सूखे में सेल्फी लेने की वजह से चर्चा में रहे. सोमवार तब तहलका मच गया जब उन्होंने सूखे की मार झेल रहे जालौन में सेल्फि ले ली. आपको बता दे कि हाल ही में महाराष्ट्र की ग्रामीण विकास मंत्री पंकजामुंडे ने सूखाग्रस्त क्षेत्र मरठवाड़ा में भी ऐसे ही कारनामे को अंजाम दिया था, जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. खबरों के मुताबिक 55 वर्षीय खबरी ने अपनी पत्नी उर्मिला सोनकर के साथ जालौन में सेल्फी फोटो खीची थी जिसके बैकग्राउंड में सूखे मैदान दिख रहे हैं. इसकी सफाई में खबरी ने कहा कि उन्होंने अपने ही खेत में कटाई के बाद सेल्फी ले थी. एक अखबार से खबरी ने कहा कि उन्होंने वहां पर कुछ पौधे भी लगाए है, साथ ही एक तालाब भी खोदा है. वो सल्फि उन्होंने अपने लिए खीची है और इसमें कोई असंवेदनशीलता नहीं है. खबरी का आरोप है कि इसे विवाद का रूप देकर उनकी और बसपा पार्टी की छवि को 2017 चुनाव से पहले खराब करने की कोशिश की जा रही है. ये विवाद तब सामने आया है जब मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर बुंदेलखंड की स्थिति पर ध्यान न देने के लिए जमकर वार किया था.

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=cGTzSxEBVzc” width=”400″ height=”300″]
[su_button url=”http://www.patrika.com/news/lucknow/bsp-ex-mp-takes-selfie-in-drought-hit-bundelkhand-1280338/” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]पत्रिका[/su_button]
[su_button url=”http://www.indiavoice.tv/jhansi/8662-hindi-news-mp-brijlal-khabri-clicked-selfies-in-drought-hit-bundelkhand” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]India Voice[/su_button]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here