बुलडोजर वाले बाबा का नया एक्शन चर्चा में, डीएसपी को डिमोट किया

0

एनआरपी डेस्क
लखनऊ। कार्रवाई की नई परिपाटी को जन्म देने के लिए बुलडोजर वाले बाबा के नाम से विख्यात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ भी एक नया अस्त्र ढूंढ़ निकाला है। बुधवार को योगी ने रिश्वत लेने वाले एक डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस को इंस्पेक्टर बनाने का निर्देश दिया। इसके बाद यह खबर टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर छा गई। गुरुवार को अखबारों ने भी इसे प्रमुखता से छापा। सोशल मीडिया पर भी सीएम का ये अंदाज़ लोगों को भाया। हालांकि की यूपी सरकार के ट्विटर हैंडल से स्पष्ट ट्वीट न होने की वजह से किसी ने डिमोशन को सिपाही चलाया, किसी ने दरोगा और किसी ने इंस्पेक्टर लेकिन खबर जबरदस्त चर्चा में बनी रही।

 

 

 

 

 

सीएम योगी ने रामपुर नगर के तत्कालीन क्षेत्राधिकारी डीएसपी विद्या किशोर शर्मा को रिश्वत लेने के आरोप में मूल पद पर प्रत्यावर्तित करने का निर्णय लिया। विद्या किशोर शर्मा को 2021 में रामपुर में पदस्थापित किया गया था, जहां उन्हें रिश्वत मामले में प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित कर दिया गया था और मामले की जांच शुरू कर दी गई थी। जांच में विद्या किशोर शर्मा को दोषी पाया गया था। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त एक्शन लेते हुए डिप्टी एसपी को डिमोट करके इंस्पेक्टर बनाने का निर्देश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here