FLOP **** (News Rating Point) 18.07.2015
व्यापमं घोटाले एक व्यापक असर की आंच इस सप्ताह केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तक भी पहुँच गयी. व्यापमं घोटाले को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बुधवार को ताजा हमला करते हुए आरोप लगाया कि इसका पैसा बीजेपी के नेताओं के निजी कामों से लेकर संघ व बीजेपी के संगठन से जुड़े कामों में खर्च किया गया. कांग्रेस की तरफ से यह हमला पार्टी के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने लगाया. कांग्रेस ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि व्यापमं के पैसे से न सिर्फ तमाम बीजेपी और संघ के नेताओं के एयर टिकट की बुकिंग होती थी, बल्कि यह पैसा दिल्ली तक जाता था.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)