HIT * (News Rating Point) 30.01.2016
इस सप्ताह भाजपा में अपने बढ़ते कद की वजह से डॉ दिनेश शर्मा चर्चा में रहे. इस सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ दौरे में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ महापौर और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश शर्मा को एयरपोर्ट से लेकर कर मंच तक हर जगह तरजीह मिली. नवभारत टाइम्स ने अपने लखनऊ संस्करण में लिखा की यूपी में एक साल बाद विधान सभा चुनाव होना है. यूपी में प्रदेश अध्यक्ष और चुनाव के लिए मुख्यमंत्री के चेहरे की भी तलाश है. ऐसे में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की इस दौरे पर लगातार नजर थी. मोदी के इस दौरे के राजनीतिक निहितार्थ भी निकाले जा रहे हैं. डॉ. दिनेश शर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और गुजरात का प्रभारी बनाए जाने के बाद उनका कद पहले ही बढ़ चुका है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)