Mukhtar Abbas Naqvi BJP

0

HIT * (News Rating Point) 30.01.2016
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी इस सप्ताह आतंकी संगठन आईएसआईएस की तरफ से एक धमकी भरा पत्र मिलने की वजह से चर्चा में रहे. अखबारों ने लिखा कि आईएसआईएस की तरफ से भाजपा नेता नकवी को भेजे गए पत्र में प्रेषक के रूप में एक राजनीतिक दल का नाम भी है. दिल्ली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पत्र की जांच शुरू कर दी है. इस जांच में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को भी शामिल किया गया है. नकवी के भेजा गया पत्र कथित रूप से आईएसआईएस की तरफ से आया, जिसमें एक राजनीतिक दल का नाम भी लिखा है. पत्र में लिखा है कि आईएस ने भारत में अपना जाल फैला दिया है. कोई नहीं जानता कि वे कहां पर हमला करेंगे, लेकिन पत्र भेजने वाले को इस हमले का इंतजार है. यह पत्र साधारण डाक से भेजा गया है. दिल्ली पुलिस अब इस पत्र को भेजे जाने वाली जगह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=D-_ap_j3ugE” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=xPcj5_zl0ms” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here