(News Rating Point) 24.06.2016
मुख्तार अंसारी प्रकरण की मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नाराजगी एडीजी जेल डॉ डीएस चौहान पर भारी पड़ी. माफिया डॉन और विधायक मुख्तार अंसारी को आगरा जेल से लखनऊ जेल ट्रांसफर करने वाले एडीजी जेल डॉ डीएस चौहान का तबादला कर दिया गया. इतना ही नहीं, मुख्तार की हिमायत और उनके जेल तबादले में रिपोर्ट लगाने तथा कार्यवाही पूरी करने वाले पांच एएसपी स्तर के अफसरों पर भी संबंधित स्थान से हटाने की कार्रवाई झेलनी पड़ी है. अपर पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं पद पर कार्यरत डॉ डीएम चौहान के आदेश से ही बीमारी के आधार पर मुख्तार अंसारी को उनकी मनपसंद जेल लखनऊ भेजा गया था. मुख्तार को आगरा से लखनऊ जेल लाए जाने के मामले को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गंभीरता से लिया. मीडिया में खबर आयी कि मुख्यमंत्री ने जेल मंत्री रामू वालिया से इस निर्णय के संबंध में जब पूछा, तो रामू वालिया ने अपना दर्द बयां किया. बताया जाता है कि रामू वालिया ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस बाबत उन्हे कोई जानकारी एडीजी ने नहीं दी और न ही किसी भी अफसर ने उनसे कोई सलाह या अनुमति ही प्राप्त की. जेल मंत्री की ओर से अपना दामन साफ करने के बाद ही मुख्यमंत्री ने शासन के अफसरों से एडीजी व संबंधित अफसरों पर कार्रवाई करने का संकेत दिया. उसके बाद ही एडीजी डॉ डीएस चौहान का तबादला कर दिया गया. अब गोपाल गुप्ता को पुलिस महानिदेशक कारागार एवं प्रशासन बनाया गया है.